शिवपुरी-सूदखोरी की समस्या से ग्रसित व्यक्ति अपनी शिकायत संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से कर सकते हैं। सोमवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह बीट समाधान केंद्र के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि बीट समाधान केंद्र के माध्यम से ग्रामीणों के प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है कई बार सूदखोरी की शिकायत भी सामने आती हैं। ऐसे में इस पर सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में निगरानी करने की आवश्यकता है। यदि किसी व्यक्ति को कोई परेशान करता है और वह सूदखोरी का शिकार है तो वह मंगलवार को लगने वाले बीट समाधान केंद्र पर भी आवेदन दे सकते हैं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार को आयोजित बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रकार के मामलों पर भी संज्ञान लें और कार्यवाही करें।