शिवपुरी. खबर बदरवास एसबीआई बैंक के सामने से है यहाँ हम आपको बता दें कि एसबीआई बैंक के सामने एक घर में आतिशबाजी की सामग्री रखी हुई थी वही उनका निवास है अचानक आतिशबाजी सामग्री में विस्फोट हुआ और आग लग गई आग लगने के कारण एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं वहीं चार लोगों की मौत हो गई है
जानकारी के अनुसार एसबीआई बैंक के सामने पप्पू मंसूरी बबलू मंसूरी का निवास है वही उनका आतिशबाजी का गोदाम है बताना होगा कि पप्पू मंसूरी और बबलू मंसूरी दोनों भाई हैं और आतिशबाजी का काम करते हैं वही आतिशबाजी के काम में उनकी लेबर के एक दर्जन लोग भी वहीं मौजूद थे बताना होगा कि अचानक आतिशबाजी में विस्फोट हुआ और आग लग गई जिसकी चपेट में लेवर सहित परिवार के लोग आ गए एक दर्जन लोग गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेपर किए गए हैं।