Shivpuri news:बदरवास बिस्फोट के बाद चेता प्रशासन पांच आतिशबाजी गोदामों पर छापामार कार्यवाही कर कराया शील्ड

शिवपुरी। खबर शिवपुरी से है जहाँ बदरवास मे हुए बारूद बिस्फोट कांड के बाद आज कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के sdm गणेश जायसवाल द्वारा शिवपुरी के अंतर्गत आतिशबाजी गोदामों पर छापामार कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में तहसीलदार शिवपुरी  नरेश चन्द्र गुप्ता द्वारा सात आतिशबाजी लायसेंस धारियों के गोदामों की जांच की गई। जिनमें से पांच आतिशबाजी गोदामों को आयुध अधिनियम के अनुसार न पाये जाने पर शील्ड करने की कार्यवाही की गई।


शील्ड करने वाले गोदामों में फर्म मालिक मनीष कुमार अग्रवाल निवासी बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी, नवोदित खंडेलवाल निवासी सदर बाजार शिवपुरी, प्रतीक खण्डेलवाल निवासी सदर बाजार शिवपुरी, दीपक कुमार अग्रवाल निवासी बडा बाजार पुरानी शिवपुरी, मनोज कुमार जैन निवासी कोर्ट रोड शिवपुरी तथा फर्म मालिक विनोद कोली एवं इब्राहिम खान पर कोई आतिशबाजी नही पायी गई।


इस मौके पर तहसीलदार शिवपुरी नरेश चन्द्र गुप्ता, नायब तहसीलदार आशीष यशवाल, नायब तहसीलदार सुश्री पूजा यादव, कोतवाली थाना प्रभारी  सुनील कुमार खेमरिया, देहात थाना प्रभारी विकास यादव, राजस्व निरीक्षक नीतेन्द्र श्रीवास्तव, पटवारी रामवीर सिंह रावत, आनंद यादव,  रवि प्रकाश लोधी,  प्रिया शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

Share this:

Leave a Reply