Shivpuri:पोहरी बस स्टैंड के पास मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त, युवक की मौत की पहेली सुलझाने में जुटी पुलिस

शिवपुरी‌। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पोहरी बस स्टैंड पर शनिवार की देर शाम मिले अज्ञात शव की शिनाख्त कर ली गयी है।युवक कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंह निवास गांव का निवासी था। रविवार की सुबह मृत युवक के परिजनों ने कोतवाली थाना पहुंचकर शव की शिनाख्त की।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना पुलिस को शनिवार की शाम पोहरी बस स्टैंड के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ होने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया और उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। मृतक के परिजन आज सुबह कोतवाली थाने पहुंचे। यहां मृतक के भाई विक्रम सिंह रावत निवासी सिंह निवास ने बताया कि मृतक उसका भाई संजय सिंह रावत है।जो पिछले डेढ़ साल से घर छोड़कर खौरघार गांव में रह रहा था। संजय मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था। बीते शनिवार की शाम को संजय का शव पोहरी बस स्टैंड के पास मिला है। पुलिस अब संजय की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page