शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के कोटा नाका के पास जंगल से कोलारस विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक गोवंश से भरा ट्रक पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। हालांकि मौका पाकर गौ तस्कर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने ट्रक जब्त कर गोवंश को नजदीक के गौशाला में पहुंचाया। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कोलारस के विश्व हिंदू बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बूचड़खाने ले जाया जा रहे गोवंश से भरे ट्रक की सूचना शनिवार की रात मिली थी। इसके बाद कार्यकर्ता ट्रक को पकड़ने के लिए निकल पड़े। लेकिन वह तस्करों को इसकी भनक लग गई, इसके बाद गो तस्कर ट्रक को कोटा नाके के पास जंगल में छोड़कर भाग गए थे।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जंगल से (सीजी04एनएक्स4779) ट्रक को बरामद किया ट्रक में तिरपाल में ढके गोवंश भरे हुए थे। करीब 42 गोवंश में से दो गोवंश की मौत हो गई थी। इसकी सूचना तत्काल तेंदुआ थाना पुलिस को दी गई थी। गोवंश को गौशाला भिजवाकर मामला दर्ज कर तेंदुआ थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।