मगरौनी में किराना व्यापारी पर रेप का मामला दर्ज होने के बाद व्यापारी ने खाया जहर ग्वालियर भर्ती

शिवपुरी जिले के मगरौनी कस्बे में एक व्यापारी ने दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया है। व्यापारी को ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बता दें तीन दिन पहले महिला की शिकायत पर नरवर पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ गुरुवार दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था।
के खिलाफ तीन दिन पूर्व एक युवती ने उसके साथ दुष्कर्म होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुरुवार को उस मामले में व्यापारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इधर जैसे ही व्यापारी को इस केस की सूचना लगी तो उसने जहर गटक लिया और व्यापारी को गंभीर हालत में ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक केरूआ गांव की रहने वाली एक महिला ने तीन दिन पहले एसपी ऑफिस सहित मगरौनी पुलिस चौकी पर व्यापारी प्रदीप जैन के खिलाफ दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई थी।महिला ने दुष्कर्म होने की घटना व्यापारी के गोदाम पर बताई थी, पर जब शुरूआती जांच की गई तो पता चला कि गोदाम तो कई महिनों से खुला नहीं है और वह बंद पड़ा है। पुलिस को मामला कुछ संदिग्ध लगा तो वह मामले की जांच में जुट गई। गुरुवार को पुलिस ने प्रदीप जैन पर केस दर्ज कर लिया इधर जैसे ही व्यापारी को खुद पर दुष्कर्म का केस दर्ज होने की भनक लगी तो उसने गुरुवार को जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। तबीयत बिगड़ने के बाद व्यापारी को परिजनों ने ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page