Home Editor's Pick Karera:पुलिस ने लुटेरी दुल्हन की सहेली को किया गिरफ्तार,सरगना सहित गिरोह के...

Karera:पुलिस ने लुटेरी दुल्हन की सहेली को किया गिरफ्तार,सरगना सहित गिरोह के चार सदस्यों की तलाश जारी

शिवपुरी जिले में शादी के नाम पर युवक से 60 हजार रु. ठगने वाली नकली दुल्हन की सहेली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और गिरोह के चार अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

करैरा टीआई विनोद छावई ने बताया कि खनियांधाना के ग्राम गोरबर निवासी अशोक (28) पुत्र मेवालाल प्रजापति ने 11 जुलाई 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तिधारी निवासी एसपी सिंह चौहान, रानी शर्मा (जामवती पाल निवासी टीला), प्रीती लोधी और रानी का पिता रामस्वरूप शर्मा ने कौरा में शपथ पत्र बनवाकर 60 हजार रु. ले लिए। जिसमें रानी शर्मा के मेरे संग लिव-इन रिलेशनशिप यानी बिना शादी पति पत्नी के रूप में रहने की लिखा पड़ी कराई। एसपी सिंह चौहान अपने साथियों के साथ चला गया और जिसके बाद रानी ससुराल वालों को बाजार ले आई। बाजार में चकमा देकर रानी शर्मा भाग गई। बाद में पता चला कि उसका असली नाम जामवती पाल है। शपथ पत्र के साथ फर्जी आधार कार्ड भी इस्तेमाल किया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। करैरा थाना पुलिस ने सोमवार को जामवती पाल की सहेली सह आरोपी प्रीति लोधी निवासी र्तिधारी को गिरफ्तार कर लिया है। शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना एसपी सिंह चौहान निवासी विरोली, परमाल सिंह चौहान सहित दो अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह गैंग शादी कराने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी करते हैं। करैरा में पहले भी नकली दुल्हन जामवती (27) पत्नी वीरेंद्र पाल निवासी टीला निचरौली हाल सरकारी अस्पताल के पास बस्ती करैरा को गिरफ्तार किया जा चुका है।