पोहरी। जिले के पोहरी अनुविभाग में बीते साल पदस्थ हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निरंजन सिंह राजपूत का स्थानांतरण पोहरी से सीएम शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में हो गया है। जिसके चलते कल पोहरी में उनकी विदाई का समारोह सभी थाना प्रभारियों द्धारा पुराने थाना प्रांगण पोहरी में रखा गया।
जिसमें सभी पुलिसकर्मीयों और नगर के प्रतिष्ठित लोगों ने भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जबल भविष्य की कामना के साथ एसडीओपी राजपूत को विदाई दी। इस दौरान राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा,भाजपा मंडल अध्यक्ष अशुतोष जैमिनी सहित समस्थ थाना प्रभारी सहित एसआई और पुलिसकर्मी उपस्थिति रहे।
विदाई समारोह में राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने एसडीओपी की कुशलता एवं व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि स्थानांतरण शासन की प्रक्रिया के अधीन होता है जिसमें कर्मचारी को आना जाना पड़ता है कर्मचारी का व्यवहार ही यादगार बन जाता है। उन्होंने कहा कि मेने अपनी जिंदगी में ऐसा अधिकारी नही देखा जिसकी कार्यकुशलता की कभी आलोचना की गई हो।
इसी के साथ राज्यमंत्री ने भावुक होकर कहा कि आपने हमारे पोहरी का नाम रोशन किया भविष्य में अगर आपको पोहरी से कोई व्यक्ति मिले तो उसे हमेशा इसी तरह लाड़-प्यार देना।भाजपा मंडल अध्यक्ष अशुतोष जैमिनी ने एसडीओपी राजपूत को निर्विवाद एवं सेवाभावी व्यक्तित्व बताया।
पोहरी तहसील क्षेत्र के एक सैकड़ा से अधिक गणमान्य नागरिकों सरपंच एवं अधिकारी कर्मचारियों, समाजसेवियों द्वारा एसडीओपी राजपूत के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनका शॉल श्रीफल एवं पुष्प मालाओं से स्वागत किया। एसडीओपी ने अपने कार्यकाल में सभी समाजसेवियों पुलिस कर्मियों पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की और कहां वह इस क्षेत्र को कभी नहीं भूल पाएंगे। जनता के असीम सहयोग एवं प्यार की सराहना करते हुए एसडीओपी ने आभार जताया।
विदाई समारोह में नवागत एसडीओपी एस एस मुमताज, सीएमओ पूरन सिंह कुशवाह, तहसीलदार प्रेमलता पाल, करैरा थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान, बैराड़ थाना प्रभारी नवीन यादव,उपनिरीक्षक बैराड़ अरविंद चौहान,गोवर्धन थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया,गोपालपुर थाना प्रभारी रघुवीर धाकड़,छर्च थाना प्रभारी विवेक यादव,पोहरी थाना प्रभारी जितेंद्र चंदेलिया, सहित जनप्रतिनिधि सहित पत्रकारगण मौजूद रहे। इसके साथ मंच संचालन का कार्य शिवकुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।