Home Editor's Pick Pohri:लोडिंग आपे को बचाने के फेर मे प्रोफ़ेसर की कार पलटी

Pohri:लोडिंग आपे को बचाने के फेर मे प्रोफ़ेसर की कार पलटी

खबर शिवपुरी-श्योपुर स्टेट हाईवे से है जहां शुक्रवार की शाम पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समसपुर गांव के पास एक लोडिंग आपे अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार में भिड़ंत होने से पूर्व आपा पलट गया बही कार आपे को बचाने के फेर में सड़क के नीचे फिक गई

लोडिंग आपे सड़क से नीचे जाकर पलट गया वहीं दुर्घटना में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।लेकिन इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पोहरी निवासी प्रोफेसर दिलीप सिंह तोमर अपनी कार से शिवपुरी से पोहरी आ रहे थे तभी समसपुर गांव के पास एक लोडिंग आपे को बचने के चक्कर मे कार की सड़क के नीचे उतार कर फिक गई,लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे मैं किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी। हादसे के बाद लोडिंग आपे का चालक‌ मौके पर आपे छोड़ कर भाग गया है।