Home Editor's Pick Pohri news:भगवती कॉलोनी में भूसे मे लगी आग,फायर बिग्रेड ने आग पर...

Pohri news:भगवती कॉलोनी में भूसे मे लगी आग,फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू

पोहरी-खबर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने बाले मा भगवती कॉलोनी की हैं जहा घर के पास खाली प्लाट में रखे घास-भूसे में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयीं जिसके चलते प्लाट में रखा भूसा सहित प्लास्टिक की क्रेटे जल गयी जहा आनन-फानन में।फायर बिग्रेड को सूचना दी जिस पर मौके ओर फायरबिग्रेड पहुची ओर आग पर काबू पाया गया।

जानकरी के अनुसार मा भगवती कॉलोनी में निवासरत हाकिम धाकड़ का पास में स्थित खाली प्लाट में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी जहा आग की बढ़ी लपटों को देख लोगो ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नही हुए जहा तत्काल सूचना पर पोहरी नगर परिषद के चांद खान एवं शोभाराम धाकड़ फायरबिग्रेड को लेकर मौके पर पहुचे जहा तत्काल आग पर काबू पा लिया गया।इस आगजनी में करीब 20 क्विंटल भूसा,घास,प्लस्टिक की क्रेटे सहित अन्य सामान जल गया है।