पोहरी नगर परिषद क्षेत्र के बार्ड क्रमांक 5 आदर्श विद्यालय के पास विजली के तारो में लगी आग ,विजली हुई गुल,नगर में छाया अंधेरा,
आनन फानन में केविल में लगी आग की सूचना राहगीरो ने विजली विभाग को दी,
विजली विभाग के कर्मचारियों की सूझबूझ से आनन फानन में विजली विभाग ने लाइट बंद करवाई , जिससे समय रहते विजली बंद होने से बड़ा हादसा टला
इसके पश्चात विजली विभाग के कर्मचारी देवेंद्र योगी,रमन कुशवाह एवं लोधी के सहयोग से विजली की केविल सुधारने का कार्य तेज गति से चालू है
You must log in to post a comment.