Home Editor's Pick Pohri :स्मारक बनाकर पुराणिक जी को भूले जनप्रतिनिधि,शराबियों और असामाजिक तत्वो का...

Pohri :स्मारक बनाकर पुराणिक जी को भूले जनप्रतिनिधि,शराबियों और असामाजिक तत्वो का कब्ज़ा

पोहरी:शिक्षा की अलख जगाने बाले आदर्श विद्यालय संघ पोहरी के संस्थापक पंडित गोपालकृष्ण पुराणिक के स्मारक स्थल पर इन दिनों असामाजिक तत्वो का कब्जा हो गया है जहा स्मारक पर रात होते ही शराबियों का अड्डा बना हुआ है।

यहां हालात बद से बदतर हो गये है इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नही है। ओर न ही प्रसाशन ने उस ओर कोई ध्यान दिया है।बता दे कि पंडित जी के स्मारक को पूर्ब विधायक प्रहलाद भारती ने स्वम् की निधि से अपने कार्यकाल के दौरान बनवाया था. तब से पंडित जी के स्मारक पर आज तक किसी ने सुध नही ली। स्मारक बनाकर पुराणिक जी को भूले जनप्रतिनिधि,शराबियों ने जमाया अड्डा असामाजिक तत्वो पर प्रसाशन लगाम लगाने में असमर्थ।