पोहरी कालेज शासकीय लक्ष्मी सरस्वती गोपाल कृष्ण महाविद्यालय में द्वतीय वर्ष का छात्र विनोद धाकड़ निवासी ग्राम रानीपुरा जो पोहरी कालेज में शादी की ड्रेश में ही पेपर देने पहुचा, बही कालेज के बाहर बाराती दूल्हे के पेपर खत्म होने तक करते रहे दूल्हे के इंतजार,
जानकारी अनुसार ये बारात पोहरी जनपद की ग्राम भिलोड़ी जानी थी पेपर समाप्त होने के बाद दूल्हे को मित्रो एवं शिक्षकों ने दूल्हे को शादी की शुभकामनाएंकी दी उसके उपरांत बाराती दूल्हे को लेकर निकले लड़की के गांव भिलोड़ी