Home Editor's Pick Pohri:नगर परिषद को राज्यमंत्री राठखेड़ा ने दी चार कचरा गाड़ियों की सौगात

Pohri:नगर परिषद को राज्यमंत्री राठखेड़ा ने दी चार कचरा गाड़ियों की सौगात

पोहरी:पोहरी नगर परिषद को आज चार नई कचरा गाड़ियों की मिली सौगात इन नई कचरा गाड़ियों का लोकार्पण मध्यप्रदेश सरकार में pwd राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने विधिवत पूजा अर्चना कर किया,उसके बाद कचरा गाड़ी में राठखेड़ा एवं sdm पोहरी बैठे गाड़ी को राज्य मंत्री राठखेड़ा ने चलाई आगे राठखेड़ा ने मीडिया से चर्चा करते हुये बताया कि आज से 2 साल पहले पोहरी की किया हालत थी और आज किया है ये किसी से छुपी नही हैं ,

अब पोहरी नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक बार्ड में सफाई अभियान चलता हैं पहले कचरे की नगर परिषद में एक ही गाड़ी थी अब चार और आ गई हैं इससे अब नगर परिषद को आगे और भी सहूलियत मिलेगी,

इस अवसर पर राज्य मंत्री राठखेड़ा के साथ पोहरी sdm राजन बी नाडिया, सीएमओ पोहरी पुरन सिंह कुशवाह, बरिष्ठ भाजपा नेता रामपाल रावत,विजय सिंह यादव अमर सिंह यादव,कल्लू गुप्ता,प्रदीप गुप्ता सहित नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।