नरसिंहपुर | मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आज ओबीसी महासभा द्वारा संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिले में औपचारिक रूप से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें बड़ी संख्या में नए सदस्यों ने ओबीसी महासभा की सदस्यता ग्रहण की और अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में मध्यप्रदेश में ओबीसी वर्ग को दिए जाने वाले 27 प्रतिशत आरक्षण के बावजूद वर्तमान में केवल 13 प्रतिशत आरक्षण लागू होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। वक्ताओं ने इसे ओबीसी समाज के साथ अन्याय बताते हुए शीघ्र पूर्ण आरक्षण लागू करने की मांग की।
इसके साथ ही देश में जातिगत जनगणना, कॉलेजियम सिस्टम, क्रीमी लेयर व्यवस्था सहित अन्य ज्वलंत सामाजिक एवं संवैधानिक मुद्दों पर भी गहन चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों ने संगठन को ग्राम, वार्ड, पंचायत, जिला एवं प्रदेश स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. बृजेंद्र सिंह यादव, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भमरसिंह धाकड़, जिला अध्यक्ष शंकर पाल, कार्यकारी जिला अध्यक्ष राम नारायण घोसी, पवन कुमार साहू (मंडल अध्यक्ष) सहित महेश पाल, अमित चौकसे एवं नारायण सिंह सैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा सामाजिक अधिकारों के लिए संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया गया।













