Home Editor's Pick Narwar-नहीं लगाई नल की टोटीयाँ, लगेगा 500 का जुर्माना-पूरन कुशवाह CMO

Narwar-नहीं लगाई नल की टोटीयाँ, लगेगा 500 का जुर्माना-पूरन कुशवाह CMO


खबर नगर परिषद नरवर से है जहाँ खुले मे नलों के द्वारा पानी व्यर्थ फैला कर पानी की बर्बादी को रोकने के लिए नरवर नगर परिषद सीएमओ जिसमे नरवर वासियों के लिए आमसूचना जारी करते हुए समस्त नगर वासियों को सूचित किया है कि नगर
के अधिकतर घरों के नल में टोटियों नहीं लगी है, जिससे 50 प्रतिशत पानी व्यर्थ फ़ैल रहा है। सभी नागरिक अपने-अपने नलों में टोटियाँ आवश्य लगा लें, अन्यथा 500/-रू का जुर्माना मौका स्थल पर किया जावेगा। तथा जिन व्यक्तियों ने अवैध नल कनेक्शन कर लिये है.वे 07 दिवस में कार्यालय में आकर नल कनेक्शन की राशि 2000 जमा करावें अन्यथा मौका स्थल पर इसकी दो गुनी राशि 4000/- रू प्रति अवैध नल कनेक्शन वसूल की जावेगी। समस्त नागरिकों से यह भी अपील है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 मार्च तक समाप्ति
की ओर है। अतः समस्त नागरिकों से अपील है कि अपना-अपना सम्पत्तिकर, जलकर, एवं अन्य बकाया कर कार्यालय में जमा करावें। अन्यथा कि स्थिति में नियमानुसार अर्थदण्ड कीकार्यवाही की जावेगी। सूचित हो।इस आशय में सीएमओ पूरनसिंह कुशवाह द्वारा समस्त नागरिकों से नलों में टोटियाँ लगाने एवं समस्त करों को जमा कराने का अनुरोध किया है।