Home Editor's Pick Shopur:रफ्तार के शहंशाह नामीबिया चीते पवन (ओवन) की कूनो नेशनल पार्क में...

Shopur:रफ्तार के शहंशाह नामीबिया चीते पवन (ओवन) की कूनो नेशनल पार्क में मौत

श्योपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन  17 सितंबर 2022 को कूनो नेशनल पार्क में लाया गया नामीबिया चीता पवन की मौत हो गई। पवन का शव कूनो नेशनल पार्क के एक नाले से बरामद किया गया। यहां आपको बता दें कि पहली खेप में सात चीते आए थे जिसमें पवन सबसे तेज दौड़ने वाला चीता था पवन की कुछ ऐसी रफ्तार थी कि वह कूनो नेशनल पार्क से कई बार बाहर पहुंचा जाता था।उसे कई बार इसे ट्रेंकुलाइज करके वापस पार्क में लाया गया।कूनो नेशनल पार्क में अब 12 वयस्क और 12 शावक ही बचे हैं

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा
प्रोजेक्ट चीता के डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह 10:30 बजे चीता पवन खुले जंगल में झाड़ियों के पास मृत मिला है।वह नाले में पड़ा हुआ मिला।डॉक्टरों ने जब उसकी जांच की तो वह मृत पाया गया। पवन चीता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद ही उसकी मौत की वजह के बारे में कुछ कहा जा सकेगा।