MP NEWS- मझौली NSUI ने कोरोना के बढते प्रकोप क़ो लेकर परीक्षा स्थगित करने को लिए महाविद्यालय मे ज्ञापन सौंपा

जबलपुर -आज NSUI विधानसभा अध्यक्ष आभाष दुबे के नेतृत्व में बढ़ते  कोविड-19 को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर मझौली कॉलेज प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा और मांग कि गई की जिस तरह से covid 19 अपने पैर पसार रहा है और वर्तमान सरकार कॉलेज छात्रों कोराना किट समझ कर उपयोग कर रही है उसे तुरंत रोक कर परीक्षा स्थगित किया जाए। नहीं तो NSUI उग्र आंदोलन कर परीक्षा का विरोध करेगी। वहीं NSUI विधानसभा अध्यक्ष आभाष दुबे ने वर्तमान भाजपा सरकार को छात्रों का हनन कारी बताया साथ ही रिवा कॉलेज के कुलपति जी के कोराना पॉजिटिव होने को लेकर भी सवाल खड़े किए और बोले कि जब जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी स्वयं को पॉजिटिव होने से नहीं बचा पा रहे है तो आखिर सरकार छात्रों को क्यो मौत के मुंह में धकेलना चाहती है। साथ ही कॉलेज प्रबंधन को उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दे दी।कार्यक्रम में उपस्थित कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष दिलीप सिंह राजपूत जी एवम् यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आशीष पटेल जी NSUI ब्लॉक उपाध्यक्ष अमन शर्मा , भास्कर दुबे, अंशुल पटेल, प्रभात ठाकुर अतिन ठाकुर,रामजी सिंह जी,अंकुश राजपूत, राजा राजपूत,राहुल ठाकुर, अमन पटेल,मोहित पटेल जी आजाद भट्ट, चिरंशु दहिया,प्रशांत पांडेय, बद्री राय, सागर बरला, अफसर खान,अंकुश राजपूत, मोहित यादव, आकाश सिंह परिहार,मनीष ठाकुर, नीरज पटेल, निखिल राजपूत, रोशन राजपूत, ऋषभ मिश्रा, राजा ठाकुर अभिषेक विश्वकर्मा,हर्ष विश्वकर्मा, हर्ष साहू समेत सभी NSUI के साथी एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page