MP NEWS-समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि 5 मार्च से बढ़ाकर 10 मार्च कर दी गई है।

शिवपुरी-किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने गेहूँ की खरीदी के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि बढाकर 10 मार्च कर दी है। बढ़ी हुई तिथि की जानकारी सर्व संबंधितों को दे दी गयी है। पहले 5 मार्च तक पंजीयन होना था।
रबी विपणन वर्ष 2022-23 में अभी तक जिन किसानों ने पंजीयन नहीं करवाया हैं वह किसान 10 मार्च तक अपना पंजीयन नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर उपस्थित होकर करवाना सुनिश्चित करें।
किसानों के पंजीयन के दौरान आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी नंबर को पंजीयनकर्ता को देने से संबंधित किसान का पंजीयन आसानी से हो जाएगा। साथ ही जिन किसानों का मोबाइल आधार से लिंक नहीं है, वे नजदीकी सेवा सहकारी समितियों पर बनाए गए पंजीयन केंद्र पर उपलब्ध बायोमेट्रिक डिवाइस से आधार सत्यापित कराने के बाद पंजीयन करा सकते है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page