अशोकनगर। कृषि उपज मंडी ईसागढ़ प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आई है जहां महापुरुष की तस्वीर का मजाक बना दिया गया है। मामला अशोकनगर जिले के ईसागढ़ कृषि उपज मंडी के दफ़्तर का है। दरअसल शासकीय दफ्तरों में कुछ चुनिंदा महापुरुषों की तस्वीरें लगाई जाती हैं उनमें से नेता जी सुभाष चंद्र बोस एक हैं। कृषि उपज मंडी ईसागढ़ के सभागार में नेता जी की तस्वीर की जगह उनके ऊपर बनी एक फिल्म में उनका किरदार निभाने वाले फिल्म अभिनेता सचिन खेडेकर की तस्वीर लगा दी गई। मामला यहीं खत्म नहीं होता जब इस बात की जानकारी मंडी सचिव जगमोहन सिंह कुशवाह को लगी तो उनका कहना है कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मंडी में किसकी तस्वीर लगी है। मामले ने तूल पकड़ा तो आनन फानन में फिल्म अभिनेता की तस्वीर को हटा दिया गया है।
हालांकि इस मामले को तहसील के एडीएम और मंडी के भारसाधक अधिकारी ने गंभीरता से लिया है और इस मामले में कार्यवाही किए जाने की बात कही है।