Home Editor's Pick Shivpuri news-जलाभिषेक अभियान सकलपुर गांव में तालाब जीर्णोद्धार कार्य का हुआ शुभारंभ

Shivpuri news-जलाभिषेक अभियान सकलपुर गांव में तालाब जीर्णोद्धार कार्य का हुआ शुभारंभ

शिवपुरी-अभी जलाभिषेक अभियान के तहत तालाब जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया है। इस मंगलवार को सकलपुर गांव में समझौता समाधान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समरस गांव बनाने की दिशा में शुरू की गई इस पहल में संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना संभागीय अधिकारियों के साथ शामिल हुए। जल अभिषेक अभियान के तहत सकलपुर में तालाब जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया गया। जिसमें पूर्व विधायक एवं पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लेकर अभियान का शुभारंभ किया। सकलपुर गांव में शुरू हुए तालाब जीर्णोद्धार कार्य के शुभारंभ अवसर पर गांव की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली जिसमें न केवल अधिकारीगण बल्कि बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। ग्रामीणों में आज इस अभियान को लेकर उत्साह दिखा। गांव में सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें हर वर्ग ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।