Home Editor's Pick Shivpuri news-शासकीय धनराशि का दुरुपयोग करने वालों सरपंच/सचिब क़ो नोटिस जारी

Shivpuri news-शासकीय धनराशि का दुरुपयोग करने वालों सरपंच/सचिब क़ो नोटिस जारी

शिवपुरी- खबर शिवपुरी के जिलापंचायत कार्यालय से जहाँ आज शासकीय धनराशि का दुरूपयोग करने बालो पर होंगी कार्यबाही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  उमराव मरावी ने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के एक दर्जन प्रधान, सरपंच व सचिवों को नोटिस जारी किए हैं और चेतावनी दी है कि यदि समय पर कार्य नहीं किया जाएगा और गुणवत्ता युक्त कार्य नहीं किया जाता है तो संबंधित पर प्रकरण दर्ज कराकर कार्यवाही की जाएगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  उमराव मरावी ने बताया कि ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों की राशि आहरण कर काम नहीं कराए जाने के कारण पोहरी जनपद की ग्राम पंचायत कानाखेड़ी के सरपंच लक्ष्मी परिहार तत्कालीन सचिव पीतम लाल वर्मा, पिछोर जनपद की ग्राम पंचायत भगवा की सरपंच बिमला पाल और सचिव श्रीराम लोधी, कोलारस जनपद की पंचायत गढ़ के सरपंच मोकम सिंह धाकड़, खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत रेबई की प्रधान किरण यादव व तत्कालीन सचिव विकास पाठक, बदरवास की ग्राम पंचायत खतौरा के तत्कालीन सचिव बलवंत सिंह यादव, पोहरी की भीलोड़ी पंचायत की तत्कालीन सरपंच संतो यादव, शिवपुरी की पंचायत जामखो के तत्कालीन सरपंच सेवाराम आदिवासी और कोलारस की ग्राम पंचायत चकरा के सचिव रामकृष्ण धाकड़ और बदरवास की पंचायत मुढेरी के सचिव वीरेंद्र बारेला को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी गई है।