शिवपुरी जिले की बैराड़ नगर परिषद के प्रतिष्ठा विधालय पैराडाइज पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल बैराड़ में सोमवार को भगवान श्री कृष्ण के प्राकट्य दिवस जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित अतिथियों और उनके अभिभावकों ने भगवान श्री कृष्ण और सुदामा जी के मिलन के नाट्य कार्यक्रम को खूब सराहा।कार्यक्रम के अंत में भगवान श्री कृष्ण की माखन लीला का सुन्दर चित्रण किया।
कार्यक्रम में विद्यालय संचालक कल्याण सिंह वर्मा ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के बारे मैं छात्र छात्राओं को जानकारी दी।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने बच्चों को धर्म से जोड़े रखना है।धर्म हमें अनुशासन,सही गलत की पहचान तथा संस्कारित करता है।धर्म विहीन व्यक्ति पशु के समान है।कार्यक्रम मैं छात्र छात्राओं ने सुंदर सुंदर राखियां बनाई एवं मटकियां सजाईं।कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी छात्र छात्राओं को प्रसाद वितरण किया गया।