Shivpuri:चमत्कार:खनियाधाना में जन्माष्टमी पर रातों रात प्रगट हुई राधा कृष्ण की मूर्ति फूल माला पहनाकर पूजा शुरू

शिवपुरी जिले के खनियाधाना कस्बे में रविवार की रात अज्ञात लोगों ने शासकीय नर्सरी की भूमि पर बनाए गए एक चबूतरे पर राधा कृष्ण की मूर्ति को स्थापित कर दिया  सुबह इसकी जानकारी प्रशासन को लगी बाद में यादव समाज के लोगों ने एकजुट होकर मूर्ति की पूजा पाठ कर उसे यथावत रहने की मांग की गई।

जानकारी के मुताबिक खनियाधाना कस्बे के सरकारी अस्पताल के पास बनी शासकीय नर्सरी की भूमि पर रविवार की रात रात एक चबूतरे का निर्माण कर उसे पर टीनसेड भी कर दी गई। इसके साथ ही राधा कृष्ण की करीब 2 फीट की प्रतिमाएं स्थापित कर दी गई। बताया गया है कि अज्ञात लोगों ने रात में ही पूजा अर्चना कर प्रतिमाओं को माल भी पहना दी। सुबह जब लोग क्षेत्र से गुजरे तो उन्हें अचानक से एकाएक चबूतरे पर प्रतिमा स्थापित हुई दिखाई दी।

बता दे कि राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित होने के बाद आज सुबह से ही यादव के समाज के लोग मौके पर पहुंच गए उनके द्वारा मूर्तियों की पूजा पाठ भी शुरू कर दी गई  हालांकि प्रशासन ने अब तक मूर्तियां को हटाने के संदर्भ में कोई भी कदम आगे नहीं बढ़ाया है और ना ही किसी व्यक्ति ने मूर्ति स्थापित होने का विरोध व्यक्त किया है।

वीडियो हुआ वायरल –

खनियाधाना में मूर्ति स्थापित करने के दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में पुलिस वाहन खड़ा दिखाई दे रहा है। पुलिस वाहन की रोशनी के ठीक सामने लोग मंदिर के चबूतरे के निर्माण सहित मूर्ति की स्थापना के कार्य में जुटे हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया गया है कि मूर्ति स्थापित करने के दौरान किसी युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव भी चलाया गया था।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page