गुना मंगलवार की शाम 5 बजे भदौरा (म्याना) के पास एक बाईक सवार को तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें एक बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी हालात बहुत नाजुक है तथा उसके साथ दो बच्चे तथा एक महिला को भी गम्भीर चोंटे आयी है।जिसको आपातकालीन 108 एम्बुलेंस केंट थाना के स्टाफ ने समय पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल गुना में भर्ती कराया,
ईएमटी श्रीनिवास प्रजापति ने मरीजों को फर्स्टएड देते हुए तथा पाईलेट भूपेंद्र सिंह जाट ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए एम्बुलेंस को कम समय में जिला अस्पताल पहुंचाया
विजयराम रजक पुत्र
श्रीपद रजक उम्र 35 वर्ष, उषा रजक पत्नि विजय रजक उम्र 32, देव पुत्र विजयराम रजक उम्र 3 वर्ष ने जिला अस्पताल आते ही दम तोड़ दिया तथा दीपाली पुत्री विजयराम रंजक उम्र 6 वर्ष घायल।