ग्वालियर -: शिक्षा माफिया अपनी शिक्षा की दुकान बेखौफ बिना डर के वरिष्ठ अधिकारियों और उनके कर्मचारी कटरो की संगठित संलिप्तता से चला रहे अंदर के खाने की बात की जाये तो सरस्वती के मंदिर में लक्ष्मी जी का बोलबाला हम बात कर रहे है ग्वालियर के एक शिक्षा कार्यालय मे आजकल रिश्वत का काला खेल जारी है जहाँ पर पुरे ग्वालियर संभाग मे चर्चा का विषय बना हुआ है कोरोना काल के मारे स्कूल संचालक को लूटा जा रहा है जिसमे पहले एक उप्पाध्याय और आजकल एक कुशवाह बाबू ने कटर की जिम्मेदारी ले रखी है। इस किंग कोबरा ने एक तरफ तो पुरे संभाग मे अपने को सफ़ेद पोश अधिकारी साबित कर रखा है वही दूसरी ओर नोट का काला खेल जारी है वो भी अपने कटर के माध्यम से, वही अगर इनकी बात की जाये तो आजकल इनके एक कटर की ऑडियो ओर वीडियो की चर्चा ओर एक छोटी सी इनकी वीडियो भी बाजार मे चर्चा का विषय बना हुआ है।वही इस बार इन लोगो ने 31 कहाँ मनाई है इन्होने ओर इनके कटर ने 31 मुरार के नंबर 01 स्कूल मे मनाई है, वही 31 पर मुरार के नंबर 1 स्कूल का दृश्य देखने लायक था वहां 31 के दिन मेला लगा हुआ था।
अब देखने वाली बात तो ये होंगी की इनके कुर्सी मोह को कब तक रहेगा। ओर ये कुर्सी पर कब तक रहेंगे?