असली भारत तो भूखा है कैसी आज़ादी आईं,24 घंटे फूल बाग पर बैठने के बाद कलेक्ट्रेट पर घेराव

ग्वालियर
मध्य प्रदेश किसान सभा की तरफ से बाढ़ पीड़ितों के क्षेत्र में घर-घर गांव – गांव जाकर सर्वे किया व्यापक अभियान चलाया और यह पाया ग्वालियर का जिला प्रशासन इन दलित और आदिवासियों को कोई भी राहत सामग्री देने के लिए तैयार नहीं दलित आदिवासी अपने इस सवाल पर प्रशासन से मांग करने के लिए कलेक्ट्रेट पर कूंच करने के लिए तैयार थे किसान सभा ने फूल बाग चौराहे पर 24 घंटे के लिए घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन किया बार-बार जिला प्रशासन से कहा गया कि ग्वालियर कलेक्टर महोदया फूलबाग पर जाकर किसानों की आदिवासियों की महिलाओं की समस्याओं को सुने और ज्ञापन ले लेकिन 24 घंटे तक उनके कान पर भी कोई भी असर नहीं पड़ा 7 अक्टूबर को दोपहर 11:00 बजे से शुरू हुआ धरना 8 अक्टूबर को दोपहर 11:00 बजे के बाद जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचा और पीड़ित परिवार कलेक्ट्रेट की सीढ़िया पर जाकर बैठ गये कलेक्ट्रेट की सीढ़िया पर हुई सभा को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि हम क्या मांगने के लिए आए हैं अत्यावृष्टि और बाढ़ की वजह से इन आदिवासियों दलितों के झुग्गी झोपड़ियां बह गई मकान टूट गए शहर भर में लोग अपने मकान की पुताई करेंगे दीपावली मनाएंगे मगर यह गरीब इनका सब कुछ उजड़ गया वह क्या पुताई करेंगे क्या दीपावली मनाएंगे प्रशासन को तत्काली सभी तरह की राहत उपलब्ध कराना चाहिए और यह ऐलान किया कि अगर प्रशासन तत्काल कोई कार्रवाई नहीं करता तो फिर यही कलेक्ट्रेट पर जमेंगे।
कलेक्टर मैडम ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचने के बाद हस्तक्षेप किया और एक आईएएस अधिकारी अपर कलेक्टर श्रीमती मंजू को भेज कर समस्या का समाधान करने को कहा उन्होंने आकर ज्ञापन लिया और तत्काल एसडीएम से भी बात की और यह भी कहा कि आज से ही आपके ज्ञापन के मुताबिक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जिन जिन क्षेत्रों का जिक्र किया गया है उन सभी क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों को यथासंभव  राहत उपलब्ध कराई जाएगी और अगर क्षेत्र के एसडीएम तहसीलदार पटवारी की तरफ से कोई लापरवाही बरती जाएगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन में बड़ी संख्या में आदिवासी महिलाएं जोश के साथ नारे लगा रही थी।
अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष तलविंदर सिंह और महासचिव जितेंद्र आर्य के नेतृत्व में ज्ञापन भी दिया गया और साफ तौर पर कहा की हमको समय दे दीजिए कितने दिनों में प्रभावी कार्यवाही कर राहत वितरित की जाएगी प्रशासन की तरफ से साफ शब्दों में कहा कि आज से ही कार्रवाई शुरू कर देंगे आपको इस सवाल पर पुनः आने की आवश्यकता नहीं पड़ने देंगे और आप चाहे जब जाकर मिल सकते हैं।
फूल बाग और कलेक्ट पर हुई सभा को मजदूर नेता रामविलास गोस्वामी और अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश महासचिव अखिलेश यादव संगठन के सीनियर साथी राम गोपाल सेन कमल सिंह जाटव  कृष्णा आदिवासी राजेंद्र सविता जसविंदर ढींडसा आदि ने भी संबोधित किया|
जुलूस का नेतृत्व कमल सिंह, रामबाबू जाटव, युसूफ अब्बास, मोहन सिंह, किशन बघेल, रामकिशन सिंह कुशवाह, साबू खान, किशन, मद्दो बाई आदिवासी, प्रेमाबाई आदिवासी, जनपद सदस्यत राधा बाई आदिवासी, बदाम सिंह, राजवीर बघेल, आदि उपस्थित थे।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page