Home Guna GUNA NEWS-पार्वती नदी के तेज बहाव में घिरे सोडा गांव में फंसे...

GUNA NEWS-पार्वती नदी के तेज बहाव में घिरे सोडा गांव में फंसे लगभग 250 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

गुना पार्वती नदी के तेज बहाव में घिरे सोडा गांव में फंसे लगभग 250 लोगों को रेस्क्यू  कर सुरक्षित निकाला गुना जिले में विगत कुछ दिनों से लगातार हो रही लगातार  बारिश के दौरान कल दिनांक 6 जुलाई को भयंकर बारिश होने से जिले के सभी नदी नाले आदि में जलस्तर बढ़ गया जिससे शहरी कस्बे  ग्रामों मैं पानी भरने लगा इस प्राकृतिक आपदा को देख गुना कलेक्टर श्री फ्रैंक नोबेल ए गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा लगातार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर हालातों का जायजा लेते रहे और जलभराव वाले स्थानों पर तुरंत सुरक्षा व्यवस्था लगाकर पानी में फंसे लोगों को रेक्यु क्यों करा कर सुरक्षित निकलवाया गया इस दौरान पार्वती नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ जाने से जिले के राजस्थान राज्य की सीमा पर पार्वती नदी के बीच में एक टापू पर बस 1 ग्राम सोडा  में नदी का पानी भरने की जानकारी मिलने पर गांव में पानी के बीच फंसे लोगों को बचाने के लिए गुना कलेक्टर एवं एसपी तुरंत ग्राम सोडा के लिए रवाना हुए लेकिन पानी बारिश के चलते रास्ते बंद होने के कारण खेतों व कीचड़ भरे रास्तों से जाना पड़ा और इन रास्तों में गाड़ियों के नहीं  चल पाने से ट्रैक्टर व पैदल ही सफर करते हुए सोडा ग्राम की नदी के इस पार करैया छतरी तक पहुंचे और मौके का जायजा लिया जहां नदी में पानी का जलस्तर बने रहने से व्यक्तियों के लिए एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीमें और हेलीकॉप्टर से ईयर लिफ्टिंग की व्यवस्था कराई गई और करीबन  250 लोगों को  सुरक्षित निकाला गया