Home Editor's Pick Shivpuri:6 साल की मासूम बालिका गर्म दूध से जली,पेट और हाथ पैर...

Shivpuri:6 साल की मासूम बालिका गर्म दूध से जली,पेट और हाथ पैर झुलसे

शिवपुरी शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के सईसपुरा ढीमर मौहल्ला में बुधवार की सुबह एक 6 साल की बालिका गर्म दूध से जलकर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वजनों ने बालिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार राघवी पुत्री ललित वाथम उम्र 6 वर्ष निवासी सईसपुरा ढीमर मौहल्ला शिवपुरी आज सुबह गर्म दूध से जलकर गंभीर रूप से घायल हो गई। बालिका के पिता ललित वाथम ने बताया कि बेटी को स्कूल भेजने के लिए उसकी पत्नी दूध गर्म कर ला रही थी। तभी अचानक उसकी 6 साल की बेटी राघवी वाथम दरवाजे पर अपनी मां से टकरा गई।गर्म दूध बेटी के ऊपर गिरने से उसका पेट और हाथ पैर झुलस गए।उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।