BHOPAL NEWS-आज से प्रदेश में 27% आरक्षण लागू

भोपाल -मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग समूह को बड़ी सौगात दी है। आज से प्रदेश में 27% आरक्षण लागू कर दिया गया है। देश में यह पहला राज्य होगा जो ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण देगा।  प्रदेश के नगरीय निकाय एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार शाम अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर राज्य सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है और प्रदेश में परीक्षा व भर्तियों में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने का निर्णय लिया गया है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इसका आदेश भी जारी कर दिए गए हैं इसके लिए हम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। उन्होंने कहा कि इस इतिहासिक निर्णय के बाद में
प्रदेश के सभी पिछड़ा वर्ग के लोगों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि महाधिवक्ता से राय सरकार को आई थी उसमें तीन परीक्षाएं ऐसे थी जिसमें शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018, पीएससी द्वारा ली जाने वाली स्वास्थ्य विभाग भर्ती और पीजी मेडिकल में जो नियुक्तियां व भर्तियां होनी थी उन पर हाई कोर्ट का स्टे था जिसको सरकार ने माना है और बाकी भर्तियों और नियुक्ति के ऊपर कोई स्टे नहीं होने की स्थिति में सभी विभागों में 27% आरक्षण लागू कर दिया है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज से ही आदेश प्रभावशाली होगा। उन्होंने कहा कि ओबीसी के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता थी जो आज सामने आई है। कांग्रेस पर हमला करते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ओबीसी के मुद्दे पर राजनीतिक खेल खेलने का प्रयास कर रही थी जो सामने आ गया है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page