शिवपुरी। खबर बैराड़ थाना के क्षेत्र की सीमा में लगने बाले सिद्धबाबा की टपरिया के पीछे सामुदायिक भवन के अंदर बरोद रोड़ से एक स्मैक तस्कर को पकड़ा है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक बैराड़ थाना प्रभारी को मुखविर से सूचना मिली की एक व्यक्ति वरोद रोड़ किनारे सिद्धबाबा की टपरिया के पीछे सामुदायिक भवन के बरामदे थाना बैराड़ जिला शिवपुरी पर एक व्यक्ति स्मैक बेचने की फिराक में बैठा है जिस पर थाना बैराड़ के द्वारा कार्यबाही करते हुए आरोपी अजमेर पुत्र रमेश जाटव उम्र 32 साल निवासी वार्ड नंबर 1 के कब्जे से अबैध रूप से रखी स्मैक 9.74 ग्राम जिसकी कीमत करीबन 120000 हजार रूपये एक मोटर साईंकल क्रमांक एमपी 33 MX6674 कीमत 50000 हजार रूपये को जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कार्यबाही में थाना प्रभारी विनय यादव, धर्मेंद्र शिवहरे, बीएल दोहरे, हरिओम पाण्डेय, गणेश रावत, दुर्गाविजय, अतरसिंह रावत, अबधेश शर्मा, ज्ञानसिंह, रामअवतार रावत की भूमिका रही।