Bairad news-बैराड़ शराब के नशे में धुत युवक ने खुद की बाइक में लगाई आग

बैराड़-शिवपुरी जिले के बैराड़ से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है खबर बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 5 भदेरा माता मंदिर के पास से है जहां शनिवार की देर रात शराब के नशे में धुत एक युवक ने खुद की ही बाइक में आग लगा दी। जिससे नई पल्सर बाइक जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना पड़ोसियों द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची बैराड़ थाना पुलिस ने युवक के परिजनों से ही जलती हुई मोटरसाइकिल पर पानी डलवा कर आग को बुझाया।हालांकि युवक ने खुद की बाइक में आग क्यों लगाई इसका खुलासा नहीं हो पाया। मौके पर पुलिस के पहुंचते ही युवक पवन बाथम मौके से भाग गया। बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का आदी है और अक्सर शराब पीकर परिजनों को परेशान करता है।शनिवार की देर रात उसने शराब के नशे में अपनी बाइक में आग लगा दी जिससे बाइक जलकर खाक हो गई।

Share this:
%d bloggers like this: