Home Crime news पिकनिक बेकरी के बर्गर में मिली फफूंद, बच्ची के स्वास्थ्य पर बना...

पिकनिक बेकरी के बर्गर में मिली फफूंद, बच्ची के स्वास्थ्य पर बना खतरा

शिवपुरी। शहर की पिकनिक बेकरी से खरीदे गए बर्गर में फफूंद और कीड़े पाए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना नवग्रह मंदिर के पास स्थित पिकनिक बेकरी से जुड़ी बताई जा रही है, जहां से खरीदी गई खाद्य सामग्री बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गई।

फॉरेस्ट कॉलोनी निवासी अजय भदौरिया ने बताया कि उन्होंने 21 जनवरी की शाम अपनी 4 वर्षीय बेटी के लिए पिकनिक बेकरी से एक बर्गर खरीदा था। बर्गर को पैक कराकर घर ले जाने के बाद जब बच्ची ने उसे खाया तो उसने बताया कि बर्गर में कीड़े हैं। बर्गर को देखने पर उसमें फफूंद और फंगस स्पष्ट रूप से नजर आई।

इसके बाद अजय भदौरिया बर्गर लेकर बेकरी संचालक के पास पहुंचे और आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि संचालक ने केवल माफी मांगकर मामले को टालने का प्रयास किया।

पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में खाद्य सामग्री बेचने वाली दुकानों की नियमित जांच की जाए, ताकि फफूंद लगा और खराब खाद्य पदार्थ ग्राहकों तक न पहुंचे और आमजन, विशेषकर बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।