थाना–महिला थाना खामोश, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
शिवपुरी।दहेज की लालच ने एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर दिया। जिले की एक विवाहिता ने अपने पति व ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी न होने पर बेरहमी से मारपीट कर घर से निकालने, फिर जान से मारने और मासूम बच्ची को छीनने जैसी खौफनाक धमकियां देने के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। हैरानी की बात यह है कि पीड़िता ने जब थाना देहात व महिला थाना शिवपुरी में शिकायत की, तो पुलिस की कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गई।
पीड़िता शहनाज खान के मुताबिक उसकी शादी वर्ष 2021 में जौरा (मुरैना) निवासी अजरूद्दीन खान से हुई थी। एक चार साल की मासूम बच्ची की मां शहनाज को देवर की शादी के नाम पर ₹50 हजार लाने का फरमान सुनाया गया। इनकार करते ही 27 अक्टूबर 2025 को उसके साथ मारपीट कर ससुराल से बाहर फेंक दिया गया।
पीड़िता का आरोप है कि मायके आने के बाद भी उत्पीड़न थमा नहीं। ससुराल पक्ष लगातार फोन कर उसे, उसके परिजनों को जिंदा जलाने और बच्ची को जबरन ले जाने की धमकी दे रहा है। कभी आरोपी खुद को पुलिस बताकर डराने की कोशिश करते हैं, जिससे पूरा परिवार भय और तनाव में जी रहा है।
24 नवंबर को थाना देहात और 29 नवंबर को महिला थाना में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद न एफआईआर हुई, न ही कोई ठोस कार्रवाई। केवल औपचारिक पूछताछ कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
अब सवाल यह है कि जब महिला थाना भी पीड़िता की आवाज नहीं सुनता, तो न्याय कहां जाएगा
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से निष्पक्ष जांच, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और स्वयं व बच्ची की सुरक्षा की मांग की है।













