Home Crime news विद्युत विभाग के अधिकारियों पर घर में घुसकर मारपीट व अभद्रता के...

विद्युत विभाग के अधिकारियों पर घर में घुसकर मारपीट व अभद्रता के गंभीर आरोप, कलेक्टर से शिकायत

शिवपुरी।जिले के इमामबाड़ा पुरानी शिवपुरी निवासी अधिवक्ता अमजद खान ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर शिवपुरी को शिकायती आवेदन सौंपा है। आवेदन में कहा गया है कि विद्युत विभाग के सहायक यंत्री मनोहर सिंह, रविंद्र जैन एवं अन्य कर्मचारियों ने उनके घर में जबरन घुसकर न केवल मारपीट की बल्कि घर की महिलाओं के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी।

अधिवक्ता अमजद खान के अनुसार घटना दिनांक 05 जनवरी 2026 की शाम लगभग 6 बजे की है। उस समय उनके परिजनों ने फोन कर सूचना दी कि विद्युत विभाग के कर्मचारी घर आए हुए हैं। घर पहुंचने पर उन्होंने अधिकारियों से आने का कारण पूछा, जिस पर बताया गया कि वे मीटर बदलने आए हैं। जब अमजद खान ने मीटर बदलने से पूर्व वैध दस्तावेज अथवा नोटिस दिखाने की मांग की, तो इसी बात पर विवाद बढ़ गया।

आरोप है कि सहायक यंत्री मनोहर सिंह एवं रविंद्र जैन ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद वे अन्य कर्मचारियों के साथ जबरन घर के अंदर घुस आए और लात-घूंसे से हमला किया, जिससे अमजद खान को चोटें आईं। साथ ही घर में मौजूद महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। इसके बाद करीब 6:30 बजे जबरन मीटर बदलकर पुराना मीटर अपने साथ ले गए।

घटना के दौरान मोहल्ले के कई लोग मौके पर मौजूद थे। पीड़ित द्वारा घटना का वीडियो भी बनाया गया और 181 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई।
अमजद खान ने आरोप लगाया कि जब वे रिपोर्ट दर्ज कराने थाना देहात पहुंचे तो वहां पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया, जबकि विद्युत विभाग के कर्मचारी उनके विरुद्ध मामला दर्ज कराने थाने में मौजूद थे। इसके अलावा, थाने से दबाव बनाकर पुराने मीटर को प्रस्तुत करने की धमकी भी दी गई।

पीड़ित ने बताया कि 06 जनवरी 2026 को उन्होंने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजय तिवारी को भी शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को आवेदन सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अब पीड़ित ने कलेक्टर शिवपुरी से मांग की है कि थाना देहात को निर्देशित कर विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए।