शिवपुरी। नरवर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, बेटे ने अपनी मां की पैतृक संपत्ति को हड़पने के लिए अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक 2 सितंबर 2025 को नरवर थाने में घनसुंदर कुशवाह (21) ने अपने पिता इमरतलाल कुशवाह (50) की गुमशुदगी की सूचना दी। उसने बताया कि उसके पिता का शव गोलखांद दरगाह के पास सतनवाड़ा रोड पर मिला है। शुरुआती पूछताछ में घनसुंदर ने कुछ रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस की जांच में यह आरोप झूठा निकला।
पुलिस की जांच और खुलासा
घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने मामले की गहनता से जांच के निर्देश दिए। तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और लोगों से पूछताछ की। इस दौरान मृतक के बेटे घनसुंदर और उसके साले अंकित कुशवाह पर शक गहराया।
जब पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि घनसुंदर अपनी मां की पैतृक संपत्ति अकेले लेना चाहता था, लेकिन उसके पिता इमरतलाल ने इसका विरोध किया। इसी बात से नाराज होकर घनसुंदर ने अपने साले अंकित के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची।
योजना के तहत, अंकित ने इमरतलाल को सुनसान जगह पर बुलाया और उसे शराब पिलाई। नशे की हालत में, अंकित ने घनसुंदर को बुलाया और दोनों ने मिलकर कुल्हाड़ी से इमरतलाल की हत्या कर दी।
आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने दोनों आरोपियों घनसुंदर और अंकित कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं। इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2) और 238 भी जोड़ी है।
नरवर थाना प्रभारी विनय यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जूली तोमर, लक्ष्मण सिंह कुशवाह, अभिनव शर्मा सहित पूरी पुलिस टीम ने इस सराहनीय कार्य को अंजाम दिया।