पोहरी। नगर परिषद पोहरी के वार्ड क्रमांक 1 और 4 जाखनौद के निवासियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम आवास) के सर्वे में धांधली का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। लोगों का कहना है कि वर्तमान सर्वे में कई पात्र हितग्राहियों को अपात्र कर दिया गया है, जबकि कुछ अपात्र लोगों को सूची में शामिल किया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, सर्वे वार्ड प्रभारी चंद्रशेखर यादव और ग्राम हल्का पटवारी द्वारा किया गया है। लोगों का आरोप है कि चंद्रशेखर यादव एक राजनीतिक व्यक्ति हैं और पात्र हितग्राहियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि जब उन्होंने उनसे सर्वे में गड़बड़ी को लेकर बात की, तो यादव ने कथित तौर पर अपशब्दों का प्रयोग किया और धमकी भरे लहजे में कहा कि तुम मेरी शिकायत दर्ज करा दो, मेरा कोई क्या कर लेगा। मैं वार्ड प्रभारी हूं, जो मैं करूंगा वही होगा। मैं जिसे पात्र कराऊंगा वही पात्र होगा। मेरी रिपोर्ट अनुसार ही पात्र होंगे। मेरी कोई क्या कर लेगा। अगर किसी को पात्र कराना है तो मुझे कुछ खर्चा करो, जब पात्र कराऊंगा।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि चंद्रशेखर यादव पहले ग्राम पंचायत जाखनौद में रोजगार सहायक के पद पर थे और उस समय भी उन्होंने पात्र हितग्राहियों को अपात्र कर दिया था, जिसके कारण उन्हें पीएम आवास का लाभ नहीं मिल पाया था।
ग्रामीणों ने एसडीएम से अपील की है कि वार्ड प्रभारी चंद्रशेखर यादव को पद से हटाया जाए और किसी अन्य व्यक्ति को प्रभारी बनाकर वार्ड क्रमांक 1 और 4 जाखनौद का पीएम आवास सर्वे दोबारा कराया जाए।