Home Crime news एफआईआर में नाम जोड़ने और गिरफ्तारी की मांग, पीड़ितों ने वरिष्ठ अधिकारियों...

एफआईआर में नाम जोड़ने और गिरफ्तारी की मांग, पीड़ितों ने वरिष्ठ अधिकारियों से लगाई गुहार

शिवपुरी।शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र में 13 अगस्त को हुए जानलेवा हमले के मामले में पीड़ितों ने अब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया है। फरियादी हिमांशु करोसिया और पवनद्वीप सिंह रंधावा ने पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन सौंपकर मांग की है कि एफआईआर नंबर 0199 में तीन और अपराधियों – मनीष शर्मा, जयंत गोस्वामी उर्फ गोलू, और आकिब पठान – के नाम जोड़े जाएं। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के बावजूद अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है।

क्या है पूरा मामला

घटना 13 अगस्त की रात 9:30 से 10 बजे के बीच की है। पीड़ितों के अनुसार, उन पर अचानक कुछ लोगों ने लाठी, डंडों और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें जातिसूचक गालियां भी दी गईं। घटना के तुरंत बाद, उन्होंने फिजिकल थाने में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें कुछ ज्ञात और अज्ञात आरोपियों के नाम शामिल थे।
वीडियो में कैद हुए आरोपी
पीड़ितों ने पुलिस को घटना से संबंधित एक वीडियो भी सौंपा है, जिसमें हमलावर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। इसी वीडियो के आधार पर पीड़ितों ने मनीष शर्मा, जयंत गोस्वामी और आकिब पठान की पहचान की है। उनका कहना है कि उन्होंने यह जानकारी तुरंत पुलिस को दी थी, लेकिन आज तक इन तीन आरोपियों के नाम एफआईआर में नहीं जोड़े गए हैं और न ही किसी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

धाराएं बढ़ाने की मांग

आवेदन में पीड़ितों ने यह भी कहा है कि हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, जिसके आधार पर एफआईआर में धाराओं को बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और किसी भी समय उन्हें या उनके परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।