शिवपुरी।पुरानी शिवपुरी क्षेत्र के कई हिस्सों में 19 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह बंदी 11 के.व्ही. नीलघर चौराहा फीडर पर रखरखाव (मैन्टीनेन्स) कार्य किए जाने के कारण की जा रही है।
जानकारी के अनुसार 11 के.व्ही. नीलघर चौराहा फीडर से जुड़े क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति चार घंटे तक प्रभावित रहेगी। इन क्षेत्रों में 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बड़ा बाजार, मानक चौक, बजरिया मोहल्ला, कटरा मोहल्ला, जाधव सागर रोड, स्टेडियम रोड, हवाई पट्टी, महल सराय, जवाहर कालोनी, अम्बेडकर कालोनी, पी.एस.क्यू. लाईन सहित अन्य इलाके शामिल हैं।