शिवपुरी। कोलारस विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में आई बाढ़ ने ग्रामीणों के जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। सैकड़ों परिवारों की फसलें बर्बाद हो गईं, घरों को भारी नुकसान पहुँचा और लोग रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे कठिन समय में सिख समाज गुरुद्वारा कमेटी कोलारस ने एक बार फिर मानवता और सेवा की मिसाल पेश की है।
कमेटी द्वारा साखनौर,भड़ोता और टमकी आबादी गांवों के बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को 7 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित की गई है। इस राशि का उद्देश्य प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत पहुँचाना और उनके जीवन को फिर से पटरी पर लाने में मदद करना है।
इससे पहले भी गुरुद्वारा कमेटी ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री के रूप में राशन किट, कंबल और अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित की थीं। लगातार जारी इस सेवा भावना को स्थानीय लोगों ने खुले दिल से सराहा है और इसे “सच्चे सेवा धर्म” का प्रतीक बताया है।
गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि किसी भी संकट की घड़ी में इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है। जब तक प्रभावित परिवार पूरी तरह संभल नहीं जाते, हमारी कोशिश है कि उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाए।
सिख समाज की यह पहल इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि सामाजिक एकजुटता और मानवीय सेवा ही किसी आपदा का सबसे मजबूत जवाब हो सकती है।