शिवपुरी देहात पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लगभग 51 लाख रुपये की 255 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह सबसे बड़ी कार्यबाही देहात थाने पुलिस के द्वारा की गई है।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर, अवैध मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह माबई और उनकी टीम लगातार सक्रिय थी।
दिनांक 13 अगस्त 2025 को पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि ग्राम बिलोकला के पास सड़क पुलिया पर एक व्यक्ति स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही, पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और बताए गए स्थान पर पहुंचकर आरोपी नानूराम पुत्र हीरालाल तंवर उम्र 38 साल, निवासी ग्राम पाटरी, थाना घाटौली, जिला झालावाड़, राजस्थान को पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर, आरोपी के पास से 255 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 51 लाख रुपये बताई जा रही है।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी नानूराम तंवर के खिलाफ अपराध क्रमांक 298/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय तथ्य इस साल 2025 में, देहात थाने ने अब तक कुल 7 मामलों में लगभग 445 ग्राम स्मैक जब्त की है, जिसकी कुल कीमत लगभग 91 लाख रुपये है।
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक जितेंद्र सिंह माबई, उनि. प्रियंका शुक्ला, सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्रआर दीपचंद, प्रआर सुरेंद्र दुबे, प्रआर देवेंद्र सेन, प्रआर ऋषभ करारे, आर शकील खान, आर सचेंद्र शर्मा, आर बदन, आर अरुण, आर बलवीर, आर रिंकू शाक्य, और आर मनोज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।