शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को बुड्दा डेम के पास एक अज्ञात कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि यह कंकाल 12 दिन पहले पार्वती नदी में बहे 36 वर्षीय कल्ले जाटव का हो सकता है।
परिजनों ने की पहचान
कल्ले जाटव के परिजनों ने कंकाल की पहचान उनके पैर में फ्रैक्चर के निशान के आधार पर की है। परिजनों के अनुसार, कल्ले के पैर में कुछ समय पहले फ्रैक्चर हुआ था, जिसका ऑपरेशन भी हुआ था। उन्होंने दावा किया है कि यह कंकाल उन्हीं का है।
क्या हुआ था 27 जुलाई को
कल्ले जाटव 27 जुलाई को चर्च से लौटते समय पार्वती नदी के तेज बहाव में बह गए थे। इस घटना के बाद SDRF की टीम ने कई दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कल्ले का पता नहीं चल पाया था।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कंकाल किसका है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।