शिवपुरी। इंदरा पुलिस ने एक बैंक कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटे गए ₹97,050 नकद, एक टैबलेट और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक 6 अगस्त को फरियादी अनिल कुमार जाट निवासी कोलारस ने इंदार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह खतौरा से लोन की किस्त के पैसे लेकर मोटरसाइकिल से कोलारस जा रहे थे। दोपहर करीब 12:30 बजे जब वह देहरदा रोड पर बामौर चौराहे से थोड़ा आगे पहुंचे, तो एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया। बैग में खाताधारकों के जरूरी कागजात, ₹97,050 नकद और एक सैमसंग टैबलेट था। वारदात को अंजाम देकर बदमाश देहरदा की तरफ भाग गए।
पुलिस ने कैसे किया खुलासा?
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में इंदार और रन्नौद थाना प्रभारियों के नेतृत्व में कई टीमें बनाई गईं।
पुलिस टीमों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 6 और 7 अगस्त की रात को दो आरोपियों, गगन रघुवंशी और सोनू गोलिया, को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा, एक नाबालिग आरोपी को भी पकड़ा गया।पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ सारा सामान बरामद कर लिया है:
गगन रघुवंशी से ₹37,050 नकद और वारदात में इस्तेमाल हुई पल्सर मोटरसाइकिल,सोनू गोलिया से 30,000 नकद और सैमसंग टैबलेट
नाबालिग आरोपी से ₹30,000 नकद इस तरह पुलिस ने कुल ₹97,050 नकद ₹12,000 की कीमत का टैबलेट और ₹1,25,000 की मोटरसाइकिल बरामद की है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इस सराहनीय कार्य में इंदार और रन्नौद थाने के कई पुलिसकर्मियों का अहम योगदान रहा।