Home Crime news धोखाधड़ी का शिकार हुए रिटायर्ड कर्मचारी, ATM कार्ड बदलकर 22,900 उड़ाए,अब न्याय...

धोखाधड़ी का शिकार हुए रिटायर्ड कर्मचारी, ATM कार्ड बदलकर 22,900 उड़ाए,अब न्याय की गुहार

शिवपुरी। गुरुद्वारा चौराहे स्थित एसबीआई एटीएम पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें शहर के एक बुजुर्ग रिटायर्ड कर्मचारी मांगीलाल ओझा को शातिर ठगों ने निशाना बना लिया। बातों में उलझाकर उनके एटीएम कार्ड की अदला-बदली कर ली गई और उनके खाते से ₹22,900 की रकम उड़ा दी गई।

मांगीलाल ओझा ने बताया कि वह सामान्य रूप से एटीएम से पैसे निकालने गए थे। तभी वहां पहले से मौजूद दो अज्ञात युवक मदद का बहाना बनाकर उनसे बातचीत में लग गए। इसी दौरान चालाकी से उनका असली कार्ड बदल दिया गया और नकली कार्ड पकड़ा दिया गया।
घर पहुंचकर जब ओझा ने कार्ड देखा तो उन्हें शक हुआ। तत्काल बैंक में संपर्क किया गया, लेकिन कार्ड को ब्लॉक कराने में देर हो गई। इसी बीच, ठगों ने उनके खाते से तीन ट्रांजैक्शनों में 22,900 रुपए निकाल लिए।
पीड़ित ने तत्काल बैंक और पुलिस दोनों से शिकायत की, लेकिन कई दिनों बाद भी न तो बैंक की तरफ से कोई ठोस जवाब मिला, और न ही पुलिस की ओर से कार्रवाई हुई। अब वे न्याय की उम्मीद में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे हैं और अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं कि उनके मामले में जल्द जांच हो और दोषियों को पकड़ा जाए।

बुजुर्गों को बनाया जा रहा है निशाना
पीड़ित मांगीलाल ओझा ने भावुक होते हुए कहा,मैंने पूरी ज़िंदगी ईमानदारी से नौकरी की, अब रिटायरमेंट के बाद जब थोड़ा-बहुत पैसा मिलता है तो वो भी ठग ले जाते हैं। बैंक की लापरवाही और पुलिस की उदासीनता हमें दोबारा सोचने पर मजबूर कर रही है कि आम आदमी को न्याय कैसे मिलेगा

बुजुर्गों और आम लोगों के लिए चेतावनी
यह घटना न केवल एक व्यक्ति की पीड़ा है, बल्कि उन हजारों लोगों के लिए चेतावनी है जो एटीएम पर अकेले जाते हैं। ऐसे अपराधी अब सीधे बुजुर्गों और अनजान लोगों को निशाना बना रहे हैं। प्रशासन और बैंकिंग सिस्टम को इस पर सख्ती से कदम उठाने की आवश्यकता है।

अगर आप भी किसी ऐसे धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं, तो तुरंत:
कार्ड को ब्लॉक करवाएं,ग्राहक सेवा या टोल फ्री नंबर पर रिपोर्ट करें,निकटतम थाने में एफआईआर दर्ज करवाएं,साइबर सेल में भी रिपोर्ट दर्ज कराना न भूलें