Home Crime news 17 वर्षीय किशोर की रहस्यमयी मौत,परिजन बोले-यह आत्महत्या नहीं, हत्या है

17 वर्षीय किशोर की रहस्यमयी मौत,परिजन बोले-यह आत्महत्या नहीं, हत्या है

शिवपुरी। कृष्णपुरम कॉलोनी निवासी एक मां, सुधा चंदेल, अपने बेटे विनय चंदेल की मौत को आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या बता रही हैं। 17 वर्षीय विनय की लाश 15 जून को रेलवे ट्रैक पर मिली थी, लेकिन परिजनों ने इस पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं और अब उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है।

क्या है मामला
सुधा चंदेल के अनुसार, 15 जून की सुबह 8 बजे विनय अपने दोस्त गोलू कुशवाह के साथ घर से निकला था। रात 9 बजे तक जब वह वापस नहीं आया, तो परिजनों ने गोलू से संपर्क किया। गोलू ने बताया कि विनय कोतवाली थाने में है। जब परिजन वहां पहुंचे, तो पुलिस ने बताया कि विनय ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है और उसका शव पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है।
परिजनों का दावा है कि घटना आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है, और इसके पीछे कुछ गहरी साजिश हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित बिंदुओं पर संदेह जताया है:

शव और चप्पल की दूरी: घटनास्थल पर विनय का शव और उसकी चप्पल 100-150 मीटर की दूरी पर पाई गई। आत्महत्या की स्थिति में यह दूरी अस्वाभाविक लगती है। कम खून और शरीर पर गंभीर चोटें: शव के पास बहुत कम खून था, और शरीर पर चाकू व कुल्हाड़ी जैसे हथियारों के निशान थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि शव का कोई अंग कटा नहीं था-जबकि ट्रेन से कटकर आत्महत्या में ऐसा होना आम है।

पुलिस की लापरवाही: शव को दोपहर 12 बजे ही कब्जे में ले लिया गया, लेकिन परिजनों को इसकी सूचना रात 9 बजे दी गई — वह भी पुलिस की ओर से नहीं, बल्कि विनय के दोस्त गोलू के जरिये।

एफआईआर दर्ज नहीं की गई: परिजनों का कहना है कि उन्होंने कई बार निवेदन किया लेकिन पुलिस ने केवल मर्ग कायम की और एफआईआर नहीं की। अंतिम संस्कार के बाद भी पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया।
महिला ने इस मामले को लेकर एसपी शिवपुरी, आईजी ग्वालियर जोन, और यहां तक कि सीएम हेल्पलाइन (181) पर शिकायत की, लेकिन उनका कहना है कि अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि हेल्पलाइन पर की गई शिकायत को भी गुमराह करके बंद करवा दिया गया।

परिजनों ने बताई हत्या की दो संभावित वजहें

पैसे का लेनदेन: विनय ने अपने एक दोस्त को ₹30,000 दिए थे, जो वापस नहीं मिले। परिजनों को शक है कि इस वजह से हत्या की गई हो सकती है।

लड़की से दोस्ती: विनय की एक लड़की से दोस्ती थी और उसके भाई ने उसे धमकी दी थी। परिजन इस ऐंगल को भी हत्या की बड़ी वजह मान रहे हैं।

उच्च स्तरीय जांच की मांग

विनय की मां ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई या अन्य केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यदि स्थानीय पुलिस पर ही छोड़ दिया गया, तो सच्चाई सामने नहीं आएगी और दोषी खुलेआम घूमते रहेंगे।
यह मामला केवल एक किशोर की मौत का नहीं, बल्कि जनता के भरोसे, पुलिस की जवाबदेही और न्याय व्यवस्था की पारदर्शिता का भी है। यदि एक मां न्याय के लिए दर-दर भटके और व्यवस्था मौन रहे, तो यह समाज के लिए खतरे की घंटी है।