Home Crime news 32 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजे गए

32 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजे गए

सिरसौद। अमोला थाना पुलिस ने देर रात की गई एक सफल कार्रवाई में 32 पेटी देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों एक टवेरा गाड़ी से अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे थे। पुलिस ने शराब और वाहन जब्त कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
अमोला थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता ने बताया कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक टवेरा गाड़ी में अवैध शराब ले जाई जा रही है, जो शिवपुरी की ओर से पिछोर की तरफ जा रही है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल फोरलेन हाईवे पर नाकाबंदी की। रात करीब 2 बजे, पुलिस को गाड़ी क्रमांक एमपी 04 बीए 9575 वाली टवेरा आती दिखी। पुलिस ने गाड़ी को रोका और तलाशी ली, तो उसमें 32 पेटी देशी प्लेन शराब रखी हुई मिली।
गाड़ी में सवार युवकों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपनी पहचान मजबूत सिंह (20) पुत्र करन सिंह लोधी और लवकुश (20) पुत्र महेश लोधी, दोनों निवासीगण बागरौन, थाना पिछोर के रूप में बताई। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जब्त की गई शराब और टवेरा गाड़ी को पुलिस थाने लाया गया। इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया। पुलिस की इस कार्रवाई को अवैध शराब के कारोबार पर एक बड़ी चोट माना जा रहा है।