Home Crime news मंदिर में चोरी का असफल प्रयास, CCTV में कैद हुआ चोर

मंदिर में चोरी का असफल प्रयास, CCTV में कैद हुआ चोर

शिवपुरी । शहर के देहात थाना क्षेत्र में गुना बायपास स्थित मां चिंतपूर्णी खाटूश्यामजी मंदिर में चोरी का एक असफल प्रयास हुआ। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे एक अज्ञात युवक मंदिर में घुस आया और उसने दो तालों को तोड़ दिया। हालांकि, चोर मंदिर से कोई भी सामान या दानपात्र चुराने में कामयाब नहीं हो पाया।
यह पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक मंदिर परिसर में प्रवेश करता है और फिर ताले तोड़ता है।
देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया कि पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।