कोलारस/शिवपुरी-भारतीय सेना ने शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ से 700 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकालकर अपना राहत अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया। तीन दिनों तक चले इस बचाव कार्य के बाद, सेना की टुकड़ी शुक्रवार को क्षेत्र से विदा हुई, जिसे स्थानीय लोगों और प्रशासन द्वारा देशभक्ति के नारे और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भावभीनी विदाई दी गई।
कोलारस कस्बे में आयोजित एक सम्मान समारोह में, स्थानीय नागरिकों और अधिकारियों ने सेना के जवानों के प्रति आभार व्यक्त किया। सिंध नदी के उफान के कारण क्षेत्र के कई गाँव बाढ़ की चपेट में आ गए थे, जिससे सैकड़ों लोग अपने घरों में फंस गए थे। प्रशासन के अनुरोध पर, सेना ने मोर्चा संभाला और न केवल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया, बल्कि उन तक भोजन, पानी और अन्य जरूरी सामान भी पहुँचाया।
एसडीएम कोलारस, अनूप श्रीवास्तव ने सेना की त्वरित कार्रवाई और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से एक बड़ी जनहानि टल गई है। उन्होंने कहा, “कोलारस की जनता हमेशा भारतीय सेना की ऋणी रहेगी।”
सेना के इस मानवीय कार्य ने ग्रामीणों का विश्वास जीता और बाढ़ की स्थिति अब सामान्य हो गई है। सेना के जवानों के सम्मान में लगे देशभक्ति के नारे और तालियों की गूंज ने पूरे माहौल को जोश से भर दिया।