Home Editor's Pick ट्रैक्टर से हटाने क़ो लेकर दुकानदार पर जानलेवा हमला: एफआईआर दर्ज न...

ट्रैक्टर से हटाने क़ो लेकर दुकानदार पर जानलेवा हमला: एफआईआर दर्ज न होने पर पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

शिवपुरी: शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर एक दुकानदार पर लाठी, कुल्हाड़ी और कट्टे से जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित ने अपनी जान बचाकर दुकान का शटर गिरा दिया, जिसके बाद हमलावरों ने बाहर से कट्टे से फायर कर दहशत फैलाई। हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। इससे परेशान होकर पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी ऑफिस का दरवाजा खटखटाया है।

घटना का पूरा विवरण
जानकारी के अनुसार, भौंती के बस स्टैंड के पास “राजा प्रोविजन” नाम से दुकान चलाने वाले राजा उर्फ ऋषभ गुप्ता ने बताया कि 29 जुलाई 2025 की रात करीब 9:56 बजे वह अपनी दुकान पर थे। उसी समय प्रमोद शर्मा, कार्तिक शर्मा, और उनके रिश्तेदार दीपक शर्मा के साथ तीन अन्य अज्ञात लोगों ने चेहरे ढंककर उन पर लाठी, कुल्हाड़ी और कट्टे से हमला कर दिया।
ऋषभ गुप्ता ने किसी तरह खुद को बचाया और दुकान का शटर गिरा दिया। हमलावरों ने शटर पर लाठी और कुल्हाड़ी से वार किए और कट्टे से हवाई फायर भी किए। उन्होंने ऋषभ को जान से मारने की धमकी दी। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज पीड़ित के पास सुरक्षित है।

पुलिस पर टालमटोल का आरोप
पीड़ित ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उसके परिवार ने भौंती थाने जाकर इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर भी पहुंची, लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। ऋषभ का आरोप है कि पुलिस इस मामले को टाल रही है और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

उसने यह भी बताया कि घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने उससे सीसीटीवी की डीवीआर जबरदस्ती छीनने की कोशिश की, लेकिन उसने फुटेज सुरक्षित करने के बाद ही डीवीआर देने की बात कहकर उन्हें नहीं दी।
आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और धमकियाँ दे रहे हैं
पीड़ित ऋषभ का कहना है कि आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं और प्रमोद शर्मा लगातार उसे धमका रहा है कि अगर उसने एफआईआर दर्ज करवाई तो वे उसे जान से मार देंगे। डर के कारण ऋषभ अपनी दुकान पर भी नहीं जा पा रहा है। उसे और उसके परिवार को जान-माल का खतरा महसूस हो रहा है।

एसपी से लगाई न्याय की गुहार
न्याय न मिलने पर पीड़ित ऋषभ गुप्ता ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर गुहार लगाई है। उसने एसपी से इस गंभीर मामले में हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में तुरंत एफआईआर दर्ज करने और सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ऋषभ ने यह भी कहा है कि अगर भविष्य में उसके या उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है, तो उसके लिए ये सभी आरोपी ही जिम्मेदार माने जाएँ। उसने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपने की बात कही है।
इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है और वे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। देखना होगा कि एसपी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।