Home Crime news अमोला पुलिस ने 1 लाख रुपये की 10 ग्राम स्मैक के साथ...

अमोला पुलिस ने 1 लाख रुपये की 10 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया

शिवपुरी: पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अमोला थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 30 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर दीवर रोड पर एक पुलिया के पास से राहुल पुत्र राकेश लोधी उम्र 23 वर्ष, निवासी नाद, थाना पिछोर को गिरफ्तार किया।
आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज विशेष न्यायालय शिवपुरी में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में की गई।

इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी अमोला उनि अंशुल गुप्ता के साथ सउनि हरदयाल जोशी, सउनि वासुदेव प्रसाद, आरक्षक संजीव श्रीवास्तव, आरक्षक बृजराज, आरक्षक रामनरेश राठौर और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।